विद्युत चिंगारी से तबाह हुई पांच बीघा गेहूं की फसल, लगाई आर्थिक मदद की गुहार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ग्यारह हजार विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से किसान की करीब 05 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को फैलने से रोका। गनीमत की बात यह रही कि आग और आगे तक नहीं फैली वरना और भी बड़ा नुकसान हो सकता था। किसान ने आर्थिक मदद की सरकार से गुहार लगाई है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर निवासी बाबूराम का 5 बीघे का खेत चिटौली रकवे में है। किसान बाबूराम का गेहूं की फसल में ग्यारह हजार विद्युत चिंगारी से आग लग गई। जानकारी होने पर काफी संख्या में किसान जंगल की तरफ पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक किसान की करीब 05 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। किसान बाबूराम का नाती महेंद्रपाल ने बताया कि रविवार को जब बह अपनी खेत पर आ रहा था तो उसने देखा कि 11000 विद्युत चिंगारी खेत में गिरने से आग लग गई आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को बुलाने पर आग पर काबू पाया गया। महेंद्रपाल ने डायल 112 पर फोन किया। कई बार फोन करने के बाद भी नही उठा। किसान ने विद्युत के अधिकारियों व तहसील के अधिकारियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। इसके अलावा थाने में भी तहरीर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *