विद्युत इलेक्ट्रिक लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

बरेली। कासगंज – बरेली रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। रेल सुरक्षा आयुक्त लतीफ खान ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंगलवार को सीआरएस स्पेशल यान से रेल मार्ग का निरीक्षण किया। इससे पहले सिटी स्टेशन पर पूजा अर्चना की गई। निरीक्षण में ओएचई का निर्माण कार्य सही पाए जाने पर जल्दी इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस रूट पर दौड़ने लगेंगी। मंगलवार की सुबह नव विद्युतीकरण के निरीक्षण से पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने पावर केविन के बारे मे जानकारी ली। इस दौरान डीआरएम वीके सिंह ने बताया कि बरेली सिटी कासगंज इलेक्ट्रिक ट्रैक का निरीक्षण सीआरएस द्वारा किए जाने के बाद इस रूट पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड पर ट्रेन दौड़ने शुरू हो जाएंगी। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि पूजा अर्चना के बाद सीआरएस लतीफ खान ने निरीक्षण यान से निरीक्षण करने रवाना हो गए। सीआरएस स्पेशल 105 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे कासगंज स्टेशन पहुंचे। वहां से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ स्पीड ट्रायल करीब साढे 5 बजे शुरू होगा। इसका समापन सवा सात बजे बरेली सिटी पहुंचने पर होगा। कासगंज से इलेक्ट्रिक इंजन केके वर्मा और श्रीनिवास मीणा लेकर आएंगे। निरीक्षण की सीआरएस रिपोर्ट मिलने के बाद बरेली सिटी कासगंज रोड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस दौरान विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। सीआरएस स्पेशल के गार्ड केपी सिंह, दीपक कांत व लोको पायलट विकास यादव, एसके गिरी रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *