विद्यालय मर्जर को लेकर शिक्षकों मे मचा घमासान, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित

बरेली। जनपद के विकास क्षेत्र क्यारा के प्राथमिक विद्यालय गुलाबनगर झिंगरी के प्रधानाध्यापक चन्द्रपाल सिंह व उनके सहायकों और शिक्षामित्रों के मध्य कम नामांकन को लेकर चली आ रही खींचतान आज उभर कर सामने आ गई। दरअसल इस खींचतान की असली वजह स्कूल को जानबूझ कर अन्य विद्यालय मे मर्ज कराना बताया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय गुलाबनगर झिंगरी में सत्र 2024-25 मे छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर विद्यालय मे कार्यरत शिक्षामित्र धर्मेन्द्र पटेल ने कई बार प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के स्टॉफ से कहा लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक और स्टॉफ ने यह कहकर टाल दिया गया कि तुम तो आने वाले समय मे अपने मूल विद्यालय चले जाओगे लेकिन विभाग द्वारा मांगी गई 75 प्रतिशत उपस्थिति हमारे लिए सिर का दर्द बन जायेगी। प्रधानाध्यापक व स्टाफ ने शिक्षामित्र धर्मेंद्र पटेल से कहा कि हमारी नौकरी ऐसे ही ठीक चल रही है तो हम नामांकन बढ़ाने का सरदर्द क्यों लें, बच्चे बढ़ें या न बढ़ें हमें तो तनख्वाह मिलेगी ही। हम कोई नामांकन नही बढ़ाएंगे। विद्यालय मे मर्जर को लेकर स्टॉफ द्वारा आपसी विवाद को बढ़ावा दिया जाता है। स्टॉफ और प्रधानाध्यापक के इस आपसी विवाद और खींचतान को पूरा गांव विद्यालय मे आकर तमाशे के रूप मे देखता है। जिससे विद्यालय के समस्त स्टॉफ के बीच आपसी तनाव और वाद-विवाद के कारण बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *