बिहार: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलसंडी तारा के कार्यालय कक्ष में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन कारिणी समिति की बैठक स्थानीय विधायक रामबालक सिंह की अध्यक्षता में हुई। वहीँ बैठक में उपस्कर क्रय हेतु प्राप्त पांच लाख रुपये की राशि से अभिलंब क्रय करने, छात्र कोष एवं विकास कोष की राशि से बुकशेल्फ और पंखे आदि का क्रय करने समेत संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद विधायक ने स्कूली बच्चों से मिलते हुए उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। समस्या सुनने के बाद उन्हें आश्वासन देते हुए श्री सिंह ने कहा कि समस्याओं को निजात दिलाने के लिए वे अपनी ओर से भरसक प्रयास करेंगे। विधायक ने शिक्षकों से स्वच्छ स्कूली वातावरण में इमानदारी पूर्वक बच्चों को शिक्षा देने की बातें कही। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ० राम प्रमोद राय, समन्वयक दिलीप कुमार, शिक्षक अशोक कुमार पासवान, सुमन कुमार, शंभू कुमार, नीरज कुमार, हुमा तबस्सुम, शिक्षा प्रेमी कैलाश प्रसाद सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार