वाराणसी/पिंडरा – पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार को गर्मी की छुट्टी के बाद सत्र के प्रथम दिन ही बच्चो को निशुल्क बैग,ड्रेस व किताबें वितरित की गई। स्कूल के पहले दिन से ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगारी में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी डीपी सिंह ने सैकड़ो बच्चो को ड्रेस व कक्षा 7 के बच्चों को किताबे व कक्षा 6 के बच्चों को बैग वितरित किया। इस दौरान उन्होंने से शिक्षको से मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा देने का आह्वान किया।इस दौरान सह समन्वयक राजेश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, ग्राम प्रधान सुखराम व एसएमसी अध्यक्ष अनिल कुमार समेत
अनेक शिक्षक रहे।
वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाठी में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र चौहान व प्रसादपुर में ग्राम प्रधान मुन्नर व एसएमसी अध्यक्ष मुन्नी देवी ने वितरित किया।संचालन संकुल प्रभारी सत्यनारायण वर्मा ने किया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय सरायशेखलार्ड, जाठी,प्रसादपुर, उधोपुर,,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबतपुर,झंझोर,रमईपट्टी सिंधोरा,रतनपुर,नवलपुर समेत दर्ज़नो विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क ड्रेस व कक्षा 7 के बच्चों को किताब व कक्षा एक व कक्षा 6 के बच्चों को बैग वितरित किये गए।इस दौरान ग्राम प्रधान, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष व शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल