बरेली। बीएसए बरेली संजय सिंह व बीईओ फरीदपुर, तौसीफ अहमद के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के विद्यार्थियों ने कार्डियक अरेस्ट और सीपीआर जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जिसमें बच्चों ने बहुत ही मनोरंजक ढंग से ग्रामवासियों को कार्डियक अरेस्ट और सीपीआर के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा के निर्देशन में हुए इस नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और इसके माध्यम से ग्रामजनों को प्रेरक संदेश दिया। कार्डियक अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नुक्कड़ नाटक द्वारा इस अति महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी देने की आवश्यकता महसूस की गई। इस जागरूकता अभियान में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति सहित वैष्णवी शर्मा, अंशु यादव, अवनी, विदीक्षा, आस्था, रुद्राक्षी, सुनाली, अभिमान, प्रज्ञन्य, जीतू, शौर्य प्रताप आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।
विद्यार्थियों ने कार्डियक अरेस्ट और सीपीआर जागरूकता हेतु आयोजित किया नुक्कड़ नाटक
