विद्यायक ने किया डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन:65 मरीजो का हुआ मौके पर मुफ्त ईलाज

बिहार/मझौलिया- दांतों से व्यक्ति की शोभा बढ़ती है, चेहरा सुंदर दिखता है ।दांत नहीं रहने पर गाल पिचक जाते हैं और बोलते समय स्पष्ट आवाज नहीं निकलती है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को अपने शरीर के अन्य भागों की तरह दांतो की सेवा और सुरक्षा करते रहनी चाहिये। रविवार को तबरेज मार्किट में परिवार हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए बेतिया और मझौलिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन मोहन तिवारी ने यह बातें कही ।उन्होंने कहा कि हमें अपने दांतो पर भी विशेष ध्यान देना चाहिये। अच्छी तरह सफाई करनी चाहिये। नियमित रूप से अच्छे दंत पेस्ट का प्रयोग करना चाहिये। डेंटल अस्पताल के प्रोपराइटर डॉक्टर एम शकीर कलाम (ओरल एंड डेंटल सर्जन)ने कहा कि गरीबो के ईलाज पर यहां विशेष ध्यान दिया जायेगा।उन्होंने उदघाट्न के बाद दर्जनों दांत के मरीजों का निशुल्क जांच कर दवा दिया , तथा उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर डॉक्टर इफ्तेखार अहमद तबरेज आलम गोरख राम मौलाना नूर आलम नसीम आलम सेवा केंद्र ट्रस्ट बेतिया के सचिव आफताब रोशन आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर डॉक्टर एम शकीर कलाम के पिता जोकटिया मदरसा के पूर्व प्रधानाध्यापक अब्दुल कलाम द्वारा विधायक मदन मोहन तिवारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर आलम ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने में पाचन क्रिया की मुख्य भूमिका होती है जिससे दांत मुख्य भूमिका निभाता है हमारे भोजन को महीन करता है जिससे लीवर पर दबाव कम पड़ता है। अतः शरीर के अन्य भागों की तरह दांतो की भी सुरक्षा आवश्यक है।डेंटल अस्पताल खुलने से मझौलिया के बसिंदो में हर्ष है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *