बरेली। एक कबूतरबाज ने विदेश भेजने के नाम पर तीन लोगों से ढाई लाख रुपये ठग लिये। पीड़ितो ने घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दे कि रिठौरा चौकी क्षेत्र के गांव धौराटांडा निवासी सुगरा ने बताया कि उन्होंने पुत्री की शादी थाना हाफिजगंज के मुल्लापुर गांव मे की है। रिश्तेदारी के नाते मुल्लापुर निवासी एक युवक ने सुगरा से उसके बेटे मुजम्मिल को विदेश भेजने के नाम पर एक लाख पंद्रह हजार रुपये ले लिए। कई दिनों तक कबूतरबाज उन्हें टहलाता रहा। इसके बाद कबूतरबाज ने उनसे कहा कि और लोग भी इकट्ठे कर लो फिर सभी को एक साथ विदेश भेज देंगे। इसके बाद सुगरा के माध्यम से मो. रयान और मोहम्मद रेहान ने भी डेढ लाख रुपये कबूतरबाज को दे दिए। आरोप है कि अब सात माह से कबूतरबाज उन्हें टहला रहा है और खुद विदेश चला गया है। पीड़ितों ने घटना की तहरीर रिठौरा चौकी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव