वाराणसी-बाबतपुर अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कार्यरत एक युवती के साथ शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में पिछले दिनों हुए सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को आरोपी डॉक्टर को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है।
विदेश भागने की फिराक में था
पुलिस के अनुसार केस में तीन नामजद आरोपी थे जिनमें से एक की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, एक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है, मुख्य आरोपी कहे जा रहे 15 हजार के इनामी डॉक्टर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। चर्चा इस बात की थी कि पकड़ा गया आरोपी विदेश भागने की फिराक में
होंडा सिटी कार में गिरफ्तार
एसपी सिटी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म आरोपी डॉ आशुतोष अस्थाना को मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस के अनुसार रविवार को कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अपने हमराहियों के साथ अपराधियों के धर-पकड़ अभियान में लगे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि पिछले दिनों हुए गैंगरेप की घटना का मुख्य आरोपी और 15 हजार का इनामी डॉ आशुतोष अस्थाना अपनी होंडा सिटी कार के साथ सर्किट हाउस के पास मौजूद है। वह वहां गाड़ी किनारे लगाकर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही बताये गये स्थान पर पुलिस पहुंची तो आरोपी डॉक्टर ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसवालों ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया।
बेकसूर हूं मैं
वहीं बाद में मीडिया से बात करते हुए आरोपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झुठलाया है। डॉ आशुतोष अस्थाना के अनुसार उसे फंसाने की बड़ी साजिश रची गयी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तथा रविवार को पकड़े गये 15 हजार के इनामी आरोपी डॉक्टर को कानून के शिकंजे में लाने में कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव, सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव, सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद तारिक, कांस्टेबल हंसराज सिंह, कांस्टेबल साकिब अहमद के अलावा क्राइम ब्रांच व इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी सब इंस्पेटर विक्रम सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल तेजप्रताप यादव, कांस्टेबल सुमंत सिंह, कांस्टेबल चंद्रसेन सिंह, कांस्टेबल पुनदेव सिंह शामिल थे।
-अनिल गुप्ता, वाराणसी