चन्दौली- मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने 38 पासपोर्ट 6 वीजा तथा टिकट के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार माता प्रशाद पुत्र उमानंद निवासी ग्राम भिलमपुर महराजगंज आजमगढ़ नौकरी दिलाने के नाम पे फर्जी वीज़ा पासपोर्ट टिकट दीजिये जाने से समन्धित एक प्रार्थना पत्र मुग़लसराय कोतवाली कार्यवाही की मांग की थी जिस पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह निर्देश पे कोतवाली प्रभारी शिवानन्द मिश्रा अपने हमराह फोर्स के साथ पड़ाव चौराहे के पास से दो लोगो को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ करने पे रामचंद्र साहनी पुत्र स्व.जवाहरलाल निवासी सारनाथ वाराणसी तथा धनंजय यादव पुत्र सतीनाथ यादव निवासी परेवा गाजीपुर बताया कि हम लोग 1.5 लाख से लेकर 2 लाख रुपये लेकर लोगो को नौकरी के लिये विदेश भेजते है माता प्रसाद को भी हम लोग विदेश भेजने की लिये पैसा लिए थे लेकिन वीजा टिकट की बेवस्था नही हो पा रही थी और वो लगातार पैसा वापस करने मांग कर रहे थे इस कारण उन्हें नकली वीजा टिकट दे दिया गया था दोनो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया
रंधा सिंह चन्दौली