बरेली। लखीमपुर खीरी के मामले मे सरकार ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर मुकदमा व गिरफ्तारी की गयी। विपक्ष हर तरीके से किसानों को गुमराह करने मे लगा है जबकि भाजपा ने कभी किसानों का अहित नहीं किया। रविवार को सर्किट हाउस पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कही। उन्होंने आगे कहा कि जो भी कानून के दायरे में आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी निर्दोष को जेल नहीं जाएगा जबकि दोषियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग पर बोले इसका कोई औचित्य नहीं है। कश्मीर में हो रही घटनाओं पर बोले उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का लगातार प्रयास चल रहा है।गोरखपुर में व्यापारी हत्याकांड के आरोपितों पर कार्रवाई के लिए सभी विकल्प इस्तेमाल किए जाने की बात कही। विपक्ष के लगातार हमलावर होने के सवाल पर हंसे और बोले विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है और न कोई काम है। उनका काम सिर्फ बाधा उत्पन्न करना है। भाजपा 2.38 करोड़ से ज्यादा लोगों को किसान सम्मान निधि दे रही है। कभी भी उनके अहित का काम नहीं किया। किसान भी आंदोलन नहीं चाहते है लेकिन विपक्षी अपने राजनीतिक उद्देश्य के चलते उन्हें गुमराह कर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के सवाल पर बोले इनका 85 फीसदी माल विदेश से आता है। इस कारण जब इंटरनेशनल मार्केट में उसके दाम बढ़ते हैं तो हमें भी बढ़ाना पड़ता है। इससे पूर्व वित्त मंत्री का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की। फिर शहर में आयोजित दो निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए सुरेश खन्ना ने बताया कि हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग जाम के मामले के निस्तारण को लेकर रास्ता निकाल रहे हैं। कई अन्य मुद्दों पर भी बात की।।
बरेली से कपिल यादव