शाहजहांपुर – प्रदेश सरकार में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर में त्रिमूर्ति कवि चौराहा और वाटर स्टेशन का लोकर्पण किया ।इस मौके पर जिले के सांसद अरुण सागर, जिला अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारी गण मौजूद रहे ।इस मौके पर उन्होंने हाथरस कांड को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और पारिवार का आर्थिक सहयोग कर रही है शहर में कवियों के नाम से बनाये गए तिराहे का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के मशहूर दिवंगत कवि दादा राजबहादुर विकल दामोदर स्वरूप विद्रोही व अग्निवेश शुक्ल जिनका स्वतंत्रता के बाद जनपद के साहित्यिक के इतिहास में अतुलनीय योगदान रहा है टाउनहाल के पास तिराहे का कायाकल्प करते हुए कवियों की प्रतिमाओं के साथ उनकी जीवन व साहित्य परिचय को दर्शाते हुए शिलापट भी लगवाए गए है त्रिमूर्ति कवि तिराहे का गांधी जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया नगर में वाटर स्टेशन का उद्घाटन करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि सेल्फ सस्टेनेबल वाटर प्यूरिफिकेशन स्टेशन अपने आप मे अलग ही चीज है। उन्होंने कहा जो पानी बडी बड़ी कंपनियां 20 रुपये लीटर में जनता को उपलब्ध करा रही उससे कही अधिक गुणबत्ता युक्त दो लीटर पानी यह स्टेशन 5 रुपये से भी कम में उपलब्ध कराएगा।
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर