बिहार/ समस्तीपुर- जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल स्थित उजियारपुर प्रखंड के महिषारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के दलसिंहसराय अनुमंडल इकाई की एक अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के अधिग्रहण को लेकर महासंघ के द्वारा प्रायोजित जनान्दोलन के माध्यम से आन्दोलन की रूपरेखा पर उपस्थित सदस्यों के बीच महासंघ के प्रधान प्रेस प्रवक्ता सह समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने सविस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि अब हमें अनुदान नहीं वल्कि विधालय का अधिग्रहण चाहिए। वित्त रहित माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी वर्षों से वेतनमान की आश लिए अनियमित अनुदान के भुगतान के बोझ तले पीस रहे हैं। महासंघ ने अधिग्रहण की लड़ाई के लिए कई चरणों में आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया है। गांव गांव शहर शहर में बैनर व पोस्टर लगा कर असंवेदनशील सरकार का पोल खोला जाएगा। जनप्रतिनिधियों के घेराव से लेकर अभिभावकों व ग्रामीणों से वोट के माध्यम से इंसाफ करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं अनुमंडल सचिव ने कहा कि दलसिंहसराय अनुमंडल में कुल 05 वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालय हैं जिनका नाम उच्च विद्यालय महिषारी, उच्च विद्यालय रेवाड़ी, आर एस के उच्च विद्यालय बिरनामा तुला, बच्चा साह उच्च विद्यालय सातनपुर, उच्च विद्यालय मऊ. है। सालों से हमलोग यू डेस् तो भरते हैं , लेकिन उसमें मिलने वाले लाभ से बंचित रहते हैं। अभी भी 2012 के अनुदान का भुगतान अधिकांश विधालयों में नहीं हुआ है।
अध्यक्ष ऋषि कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा विभाग अनुदानित विधालयों वाले पंचायतों में भी भूमि विहीन मध्य विद्यालयों को +2 में उत्क्रमित कर रही है जो सरासर वित्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास विभाग बिहार के पत्रांक – 11 – 5/2010 एवं पत्रांक – 605/2012 के पत्र में स्पष्ट रूप से उच्चाधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारीयों को सूचित किया गया है कि स्थापना की अनुमति प्राप्त माध्यमिक / प्रस्वीकृत माध्यमिक वाले पंचायतों में मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित नहीं किया जाएगा। फिर भी साधन विहीन मध्य विद्यालयों को +2 में उत्क्रमित किया जा रहा है। इस संबंध में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन सदस्यीय शिष्ट मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुरुवार को मिलकर अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन सौंपेगा।
बैठक से पहले शिक्षा कर्मियों ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर संकल्प लिया कि “अब याचना नहीं रण होगा, परिणाम बड़ा भीषण होगा” इस संकल्प सभा में छात्रों ने भी अपनी एक जुटता विद्यालय के लिए दर्शायी।
मौके पर विधालय के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र राय, अरविंद कुमार राय, राजेन्द्र राय, कोशाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक वैधनाथ राय, राम लषण सिंह, सुशील कुमार चौधरी, मो0 जमील अख्तर, अशोक सिंह, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार