बरेली। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने बुधवार को डीआईओएस कार्यालय में धरना दिया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और निवर्तमान एमएलसी संजय मिश्र की अगुवाई में वित्तविहीन शिक्षकों ने तत्काल राहत पैकेज की मांग की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। निवर्तमान एमएलसी संजय मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वित्तविहीन शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। वो तंगहाली के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर है। सरकार को तुरंत न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक धनराशि प्रत्येक वित्तविहीन शिक्षक को देनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार राठौर और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने कहा कि हमारे संगठन ने शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह हुंकार आंदोलन शुरू किया है। मंडल अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा कि सरकार लगातार वित्तविहीन शिक्षकों की अनदेखी कर रही है। जिला अध्यक्ष टीआर गंगवार, मुनीश मिश्रा, प्रवीण सक्सेना, बृजेश पांडे, राधेश्याम शर्मा, योगेंद्र शर्मा, डॉ एए खान, सुरेंद्र वीर गंगवार आदि ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा।।
बरेली से कपिल यादव