वित्तविहीन शिक्षकों ने सरकार के आश्वाशन पर मूल्यांकन बहिष्कार लिया वापस

सीतापुर-माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर अनवरत 12 दिन से चल रहा बोर्ड परीक्षा2 2018 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहिष्कार शिक्षकों ने वापस ले ले लिया। आज 29 मार्च 18 को प्रातः भारी संख्या में शिक्षक राजकीय इंटर कालेज के प्रांगड़ में उपस्थित हुए और नारेबाजी करके हर्ष व्यक्त करते हुए मोटरसाइकिलों से नगर भृमण करके जिलाविद्यालय निरीक्षक सीतापुर को माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित धन्यवाद पत्र सौंपा तथा सरकार को धन्यवाद दिया। जिलाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि सदन में माननीय उपमुख्यमंत्री/शिक्षामंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा हमारे प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी उमेश द्विवेदी व एमएलसी संजय मिश्रा के सदन बाधित करने पर उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए आस्वासन दिया है कि वित्तविहीन शिक्षक/कर्मचारियों की मानदेय/वेतन सहित सभी माँगो पर सरकार गम्भीर है तथा अतिशीघ्र इनका निराकरण कराया जाएगा।उन्होंने मूल्यांकन बहिष्कार वापस लेने की अपील की ।अतः प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बहिष्कार वापस लिया लिया जाता है आज से हम सभी पूर्ण मनोयोग से सरकार की मंशानुसार मूल्यांकन कार्य समय से पूर्ण कराने में पूरा सहयोग करेंगे।महासचिव बेचेलाल भार्गव ने बहिष्कार में सहयोग करने वाले सभी संगठनों व साथियों का आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष के पी बाजपेयी,एस पी सिंह,संजय अवस्थी,जे डी शुक्ल,दुर्गेश श्रीवास्तव,रामस्वरूप यादव,अवधेश अवस्थी,राघवेन्द्र मिश्रा, अफजाल,राजेन्द्र त्रिवेदी,देवेश सिंह सहित भारी सँख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *