आज़मगढ़ -राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ द्वारा शहर के ठंढी सड़क स्थित होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले तीन प्रबंधको का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अयाज अहमद ने कहा कि आज संघ द्वारा जो काम किया गया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने संघ को भरोसा दिलाया कि वह सदैव प्रबंधक हित में लगे रहूंगा। शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार करना ही प्रबंधक का काम होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजेश यादव ने कहा कि इस जिले में शिक्षा को नई ऊंचाई ले जाकर पूरे क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाले विभूतियों का स्वागत करना जरूरी है । प्रबंधक लोग अपने- अपने क्षेत्रों में शिक्षा का विस्तार कर लोगों को शिक्षित कर रहे हैं सरकार भले हमारा उत्पीड़न कर रही है, लेकिन आज निजी शिक्षा तंत्र के भरोसे ही प्रदेश के 87फीसदी लोगों को शिक्षा निजी संस्थाओं द्वारा दिया जा रहा है । ऐसे में बेहतर शिक्षा देने वाले प्रबंधकों का सम्मान होना नितांत जरूरी है । सम्मान पाने वाले डॉ प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षण संस्था चलाना बहुत ही पुनीत कार्य है हालांकि लोग इसको दूसरे नजरिए से देखते हैं लेकिन आज निजी शिक्षण संस्थाओं की ही देन है कि समाज में शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार हो रहा है और लोग शिक्षित होकर नए-नए ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है। प्रबंधक को धैर्य, साहस और सहनशीलता होना बहुत जरूरी है प्रबंधक को अपने दुश्मनों का भी सम्मान करना चाहिए तभी आगे बढ़ेंगे ।इमानदारी धैर्य और साहस के बल पर आगे बढ़ता है संसाधनों का सदुपयोग करने से उन्नति होती है । पूर्वांचल पी जी कॉलेज रामसुन्दरपुर रानी की सराय के संस्थापक प्रबंधक महान शिक्षाविद डॉ मातबर मिश्र ने कहा कि आज ये सम्मान पाकर पूरा समूह गौरवान्वित है ।डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि सम्मान से किसी को कुछ मिलता नहीं है लेकिन इसकी प्रेरणा से उनका आत्मबल बढ़ता है और उस क्षेत्र में उनके काम करने की क्षमता में वृद्धि होती है ।राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने आज जो काम किया है यह पूरे प्रदेश में अनूठा है इस तरीके के कार्य करने से शिक्षा के क्षेत्र में सभी प्रबंधकों को कार्य करने का मनोबल बना रहेगा। पुरस्कार और दंड की जो भूमिका होती है उससे जीवन मे प्रगति होती है ।उन्होंने गिरिजेश यादव की प्रसंशा की कहा कि आज प्रबंधक संघ ने पुनीत कार्य किया है । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया है संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री शारंगधर यादव ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन बासुदेव यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता गिरिजेश यादव ने की । इस अवसर पर चंद्रशेखर प्रजापति राकेश श्रीवास्तव ,ज्ञानेंद्र मिश्रा, रुदल यादव, अशोक भट्ट, अवनीश राय प्रदीप राय श्रवण राय इरशाद प्रदीप दिक्षित सुरेंद्र यादव शैलेश राय अवनीश राय बीके अस्थाना राजमणि अबुलेंस पवन यादव अमरजीत यादव धर्मेंद्र कश्यप वीरेंद्र सरोज राम चंद्र मिश्रा मनोज भार्गव चंद्र शेखर सिंह मनोज चौहान अरुण राय सलाउद्दीन डॉ श्री राम विश्वकर्मा हरि लाल यादव सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक गण मौजूद थे ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़