बरेली। शनिवार को प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बरेली स्थित पूर्व मंत्री व सांसद संतोष गंगवार के निवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी सौभाग्यवती गंगवार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। वित्त मंत्री के साथ शाहजहांपुर सांसद अरुण सागर, पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा, ज्ञानी काला सिंह, कमल चतुवेद, उदयभान कटिहा आदि लोग शामिल हुए। आपको बता दें सांसद संतोष गंगवार की पत्नी व अर्बन कोआपरेटिव बैंक की चैयरमेन सौभाग्यवती गंगवार का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। आठ बार के सांसद संतोष गंगवार के करीब पचास साल के राजनीतिक जीवन में कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सौभाग्यवती गंगवार को लोग ‘भाभी जी’ के लोकप्रिय नाम से भी पुकारते थे। बड़ी संख्या में लोगों से उनका स्नेहिल रिश्ता था। वह कई बार अर्बन कोपरेटिव बैंक की चैयरपरसन रही। वर्तमान में भी वह ही अध्यक्ष थी। शुक्रवार की देर शाम सिटी शमशान भूमि पर उनके बेटे अपूर्व गंगवार ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े।।
बरेली से कपिल यादव