*9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी
मुजफ्फरनगर – जनपद की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 26 जून से 25 जुलाई 2024 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार के द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी में फीता काटकर किया गया उन्होंने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान वर्ष में दो बार दिसंबर और जून की माह में चलाया जाता है, उन्होंने बताया कि विटामिन ए की कमी से शरीर में दुष्परिणाम हो सकते हैं जिससे बच्चों में रतौंधी ,अंधापन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी, लंबे समय तक बीमारियों का बने रहना, कुपोषण और मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो सकती है।उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को शहरी व ग्रामीण टीकाकरण सत्रों पर लेकर आए जहां पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा विटामिन ए की खुराक निशुल्क पिलाई जाएगी इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव निगम, सभासद प्रमोद कुमार ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, डॉक्टर वालिया उस्मानी,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।