बरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे क्वांटम युग का प्रारंभ, संभावनाएं और चुनौती विषय पर मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी हुई। इसमें जिले के 27 विद्यालयों के कक्षा आठ से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की शुरुआत क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद मुन्ने अली, संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, जीजीआईसी प्रधानाचार्य अनु पराशरी, जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने किया। संगोष्ठी में जिले के 27 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि यह विज्ञान का युग है। कोई भी छात्र आसपास की समस्या के समाधान का मॉडल बनाकर और उसके राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर इसका पेटेंट करा सकता है। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने विज्ञान के शिक्षकों से छात्रों मे वैज्ञानिक सोच और नवाचार करने पर बल दिया। मंडलीय विज्ञान संगोष्ठी में आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली के छात्र शौर्य दुबे ने प्रथम और डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर शाहजहांपुर की शुभी ने दूसरा स्थान पाया। जिला विज्ञान समन्वयक देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों विजेता 12 सितंबर को राज्य स्तर पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक मंडल में डायट फरीदपुर के प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह, प्रवक्ता मोना शर्मा, प्रवक्ता वीर बहादुर, धनंजय सिंह मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने सभी अधिकारियों और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्वेता शर्मा और प्रबंधन प्रवक्ता रजनी सिंह व योगिता सक्सेना ने किया। दीक्षा शर्मा, प्रिया सक्सेना, नेहा बंसल व रश्मि यादव का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव