बरेली। शेरगढ ब्लॉक में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें शेरगढ ब्लॉक के सभी जूनियर स्कूलों के विज्ञान व गणित के शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों के साथ प्रतिभाग किया। इनमे मानपुर विद्यालय के शिक्षक अंकित सक्सेना ने बच्चों से इकोसिस्टम पिरामिड पर मॉडल तैयार करवाया। जिसकी वहां उपस्थित सभी अतिथियों ने काफ़ी तारीफ़ की। इनके अलावा पंडरी विद्यालय के शिक्षक गजेंद्र कुमार के उत्प्लावन बल पर आधारित मॉडल एवं चटिया विद्यालय की शिक्षिका ऋतु कुमारी के मॉडल हाईड्रोलिक साईकल के मॉडल भी विशेष सराहनीय रहे। इस मौके पर शेरगढ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी शीशपाल, ARP योगेंद्र यादव, ओम सक्सेना, नीरज कुमार व ब्लॉक के अध्यक्ष श्री कमलेश आर्य व मंत्री शिव स्वरूप शर्मा आदि मौजूद रहे। जिनका मॉडल आज ब्लॉक स्तर पर चयनित हुआ है उनको कल बरेली में संजय कम्युनिटी हॉल में अपना मॉडल प्रस्तुत करना होगा। कल पूरे बरेली के सभी ब्लॉक से चयनित हुए मॉडल के साथ जूनियर के विज्ञान व गणित के शिक्षक अपने बच्चो के साथ संजय कम्युनिटी हॉल में पहुंचेंगे जहां जिलाधिकारी, कमिश्नर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, SDM, CDO आदि भी मौजूद रहेंगे।
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल्स ने वाहवाही बटोरी
