बरेली। राजकीय बालिका इंटर कालेज बरेली में आयोजित जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी और मंडलीय शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी में छात्रों और शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में जैव विविधता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान, वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी और गणित, भौतिक विज्ञान और खेल जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें तीन जूनियर और तीन सीनियर कुल छह सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन मंडल स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया। शिक्षण अधिगम सामग्री में 69 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें नैन्सी सिंह ने प्रथम, अर्पणा मिश्रा ने द्वितीय और चेतना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की अंकिता क्रिस्टोफर ने प्रथम, सुभाष इंटर कॉलेज आंवला के रिहान बाबू ने द्वितीय और साहू गोपीनाथ इंटर कालेज की उमरा खानम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कालेज के पवन शर्मा व लविश ने प्रथम, आरएन टैगोर के मीरज कुमारी व गायत्री ने द्वितीय और हाफिज सिद्दीकी कॉलेज के सैय्यद मोहम्मद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने प्रदर्शनी की शुरुआत की और विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे भारत को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और नए-नए प्रयोग करने होंगे। निर्णायक मंडल में जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक वीरेंद्र गंगवार, प्रो. आलोक खरे, प्रो. राजेन्द्र सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, सावित्री यादव, डॉ. राजेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या अनु पाराशरी के निर्देशन में रजनी सिंह और योगिता सक्सेना सहित अन्य शिक्षिकाओं सहयोग किया। अनु पाराशरी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था।।
बरेली से कपिल यादव