बरेली। विजिलेंस टीम ने गुरुवार को हरूनगला फीडर के अंतर्गत पांच किलो वाट व उससे ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत बकायेदारों से दो लाख की वसूली कर विभाग में जमा कराया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कटिया डालकर या कनेक्शन पर बकाया होने पर विभाग द्वारा काट दिया गया है। ऐसे लोग चोरी छुपे कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता कनेक्शन विच्छेदन होने पर लाइन जोड़ कर उपयोग करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अभियान में सहायक अभियंता महेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल मोर मुकुट, करतार सिंह, कांस्टेबल उमेश, अजय आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव