विजय संकल्प सभा में कांग्रेस पर खूब गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ: कहा- देश पर बोझ है कांग्रेस

वाराणसी- आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के चुनावी रैली की शुरुआत वाराणसी से किये जहाँ वाराणसी के कटिंग मेमोरियल में आयोजित विजय संकल्प रैली में कांग्रेस सहित विरोधियों पर जमकर गरजे । उन्होंने काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि राजीव गांधी को सिस्टम की लाचारी दिखाई देती थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम महाशक्ति के रूप में स्थापित हुए हैं।
देश चुनेगा सांसद, काशी चुनेगी प्रधानमंत्री
विजय संकल्प सभा के मंच पर माइक संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पुराने रंग में नज़र आए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र से साल 2019 के चुनाव में बड़ा सन्देश भी जाएगा। देश के अंदर 543 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमे 542 सीटें ऐसी हैं जहां पर लोग एमपी चुनेगे, सांसद चुनेगे लेकिन काशीवासियों का सौभाग्य है कि वो प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे। यह हर काशीवासियो के लिए गौरव का क्षण है।

राजीव गांधी में दिखती थी लाचारगी
उन्होंने कहा कि राहुल जी आपके पिताजी जब देश के पीएम थे तब उनकी लाचारगी दिखती थी, जब वो कहते थे 100 रुपया भेजता था 99 रुपया जनता तक नही पहुँचते थे 99 रुपया कांग्रेस के ऐजेंट खा जाते थे। मोदी जी 100 रुपया भेजते है 100 रूपया मिलता है देश के लोगो को। कांग्रेस की सरकार थी तब भारत 11 वी नम्बर पर अर्थव्यवस्था थी पर जब मोदी जी आये तो छठे नंबर की अर्थव्यवस्था थी और जब अगली बार मोदी जी पीएम बनेंगे तो तीसरे नंबर कीअर्थव्यवस्था बनेगी।
भारत बन रहा आर्थिक महाशक्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आप सब ने देखा होगा कि विगत साढ़े चार, पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के हर क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर खड़ा हुआ है। देश के अंदर बिना भेद भाव के शासन की योजनाओं का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवानों को, महिलाओं और व्यापारियों तक पहुंचाने का कार्य हो या बड़े बड़े प्रोजेक्ट बनाकर रोज़गार का हो या भरता की आंतरिक या बाह्य सुरक्षा और सामरिक ताकत बढ़ाने की बात हो यह हमें आर्थिक शक्ति बनाने की बात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संभव हो पाया है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *