बरेली। जिला कारागार बरेली के नए जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्हें यूपी मिश्रा की जगह बरेली भेजा गया है। वो जेलों में अपने सुधारवादी रवैया के लिए पहचाने जाते हैं। मूल रूप से जौनपुर में रहने वाले विजय विक्रम सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र में परास्नातक की उपाधि ली। वर्ष 1992 से वह सुधार सेवा विभाग उत्तर प्रदेश कारागार में विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं। जिला कारागार बरेली के अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र का बीते दिनों ललितपुर स्थानांतरण किया गया है। उनके स्थान पर विजय विक्रम सिंह को बरेली भेजा गया है। विजय विक्रम ने कारागार प्रबंधन-एक सुधारवादी दृष्टिकोण नाम से पुस्तक भी लिखी है। इस पुस्तक के सह लेखक विभाकर मिश्र हैं। विभाकर मिश्र 1999 से सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं। बरेली जेल में उनके सामने तमाम चुनौतियां हैं। इसमें बंदियों की सुविधाओं के साथ-साथ अनुशासन को बनाए रखना प्राथमिकताओं में शामिल होगा। लॉकडाउन के कारण बंदियों से मुलाकात भी बंद चल रही है। ऐसे में कोरोना के प्रभाव से बचाते हुए मुलाकात शुरू करने की भी तैयारी होनी है। डीजी कार्यालय से इसके लिए कार्य योजना मांगी गई है।।
बरेली से कपिल यादव