विजयदशमी स्टेडियम में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले दहन के साथ ही राक्षस रूपी रावण का अंत

हरिद्वार/रुड़की।विजयदशमी पर नगर के नेहरू स्टेडियम में रावण,मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले दहन के साथ ही राक्षस रूपी रावण का अंत हो गया।दिन ढलते ही मेयर गौरव गोयल,शरद गुप्ता,सतीश सैनी व नवीन कुमार जैन एडवोकेट वह सचिन गुप्ता ने तीर चला कर तीनों पुतलों में आग लगाई।पुतला दहन स्थल पर दहन से पूर्व लंकापति रावण के पुतले से भयंकर राक्षस रूपी हंसी सुनने के साथ ही रावण के दिमाग के चिथडे बिखरते दिखाई दिए।बीटी गंज रामलीला कमेटी द्वारा विशेष रेडियो सेट लगाकर इंतजाम किए गए थे,जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहे।रुड़की में इस बार फिर से मुजफ्फरनगर से आए कारीगर नौशाद अली एंड कंपनी द्वारा रावण और उसके भाइयों के विशालकाय पुतले तैयार किए गए थे।बीटी गंज रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार रावण 50 फुट,कुंभकरण 45 फुट व मेघनाथ 40 फुट ऊंचाई के तैयार किए गए,हालांकि महंगाई का इन पुतलों पर कोई खास प्रभाव दिखाई नहीं दिया।भारी भरकम पुतले एवं कमेटी द्वारा शानदार ढंग से सजाये गये पूरे नेहरू स्टेडियम बड़ी संख्या में आए दर्शकों का आकर्षण का केंद्र रहा।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, सचिन गुप्ता,अध्यक्ष सुबोध गुप्ता,महामंत्री सौरभ सिंघल,उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता,प्रदीप परुथी,पार्षद राकेश गर्ग,बंटी जैन,शशीकांत अग्रवाल,विशाल गुप्ता, मनोज अग्रवाल,निखिल तायल,शिवम् अग्रवाल,अंशुल साहनी,आशीष अग्रवाल,रानू गोयल,पंडित पवन शर्मा,नवनीत गर्ग, डा.टेक बल्लभ,गौरव मेहंदी रत्ता,अफजल मंगलौरी, इमरान देशभक्त आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

– रूड़की से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *