आज़मगढ़- थाना अतरौलिया के बूढ़नपुर बाजार से थोड़ा पहले मंगलवार की दोपहर में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो रिक्शा विक्रम पलट गया, जिससे उसमे सवार 13 लोग घायल हो गए और एक 10 साल के बच्चे अरबाज पुत्र जैनुल अख्तर की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब गाज़ीपुर जनपद के थाना नोनहरा के बहेरा गांव निवासी परिवार एक ऑटो में सवार होकर पौहारी की सरैया मजार पर जा रहे थे की इतने में अचानक बूढ़नपुर की तरफ से आ रहा साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो रिक्शा पलट गया। इस दौरान गंभीर चोट लगने से 10 वर्षीय बालक की जहाँ मौत हो गयी वहीँ जुलेखा (20), शिवा पुत्र सारूंन(17), निशा पत्नी रिजवान (32), आफरीन पुत्री सारून (14),आदिल (17), रिजवान (36), शहजादी (30)के साथ ही पांच अज्ञात लोग घायल हो गए। अज्ञात लोगों को दवा इलाज कर कर छोड़ दिया गया। वहीँ गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर हालत गंभीर देख कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अतरौलिया राकेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे उनके साथ 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। मृतक अरबाज के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़