रुड़की -विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के वर्धा में हुए वार्षिक अधिवेशन में विद्यापीठ के उत्तराखंड प्रभारी श्रीगोपाल नारसन को विद्यापीठ के उपकुलसचिव की भी केंद्रीय स्तर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।विद्यापीठ के अधिष्ठाता डॉ योगेन्द्रनाथ शर्मा अरुण की अध्यक्षता में हुई पीठ की सीनेट बैठक में मुम्बई के डीके मुरारका को कुलानुशासक, विदर्भ के साम्भा जी राव को उपकुलपति व उत्तराखंड के श्रीगोपाल नारसन को उपकुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पीठ के कुलसचिव डॉ देवेंद्र नाथ शाह ने बताया कि इस अधिवेशन में देशभर से तीन सौ साहित्यकार प्रतिभागियों ने भाग लिया है।अधिवेशन में पीठ की महाराष्ट्र शाखा की ओर से अधिष्ठाता डॉ अरुण व डॉ नारसन का शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सारस्वत सम्मान से विभूषित किया गया।इस अवसर पर उत्तराखंड से साहित्यिक योगदान के लिए फ़िल्म निर्देशक डॉ सुभाष अग्रवाल को विद्या सागर,अशोक शर्मा आर्य,राजेश शर्मा,एसपी सिंह को विद्यावाचस्पति की मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया।
– सुनील चौधरी सहारनपुर