वाराणसी-कायस्थ एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमा श्रीवास्तव के निर्देश पर काफी दिनो से जिला मीडिया प्रभारी पद पर कार्यरत श्री विकास श्रीवास्तव जी को समाज के प्रति उनके कार्यो को देखते हुए उनके पद उन्नति कर कायस्थ एकता समिति का पूर्वांचल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।श्री विकास श्रीवास्तव जी समाज के प्रति अपने दायित्वो को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का शपथ लिया।यह जानकारी ज्ञानु श्रीवास्तव सचिव कायस्थ एकता समिति ने दी।