सीतापुर- विकास खंड रेउसा में विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बीडीओ रेउसा विवेकमणि त्रिपाठी जी थे कार्यक्रम में इफको के क्षेत्र प्रबंधक ने इफको नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी की प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया गया।
सीतापुर के रेउसा मे आज दिनांक 11/08/2023 को विकास खंड रेउसा में विकास खंड स्तरीय सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बीडीओ रेउसा विवेकमणि त्रिपाठी जी थे , कार्यक्रम में इफको के क्षेत्र प्रबंधक ने इफको नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी की प्रयोग विधि, इससे होने वाले लाभ तथा प्रयोग करते समय क्या सावधानी रखनी है के बारे में विस्तार से बताया। धान की खड़ी फसल में नैनो यूरिया का प्रयोग 35 से 40 दिन पर 4 मिली लीटर प्रति लीटर पानी यानी (१५ लीटर की एक टंकी में नैनों यूरिया की बोटल की ढाई ढक्कन ) की दर से प्रयोग करने के बारे में बताया । नैनो यूरिया के प्रयोग से फसल में रोग, कीट, खरपतवार कम लगते हैं तथा आंधी (तेज हवा) आने पर भी परिपक्व हुई फसल गिरती नहीं है। नैनो डीएपी की 5ml प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज शोधन किया जाता है तथा खड़ी फसल में 35 से 40 दिन पर 4ml प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करने पर फसल में होने व वाली अधिक लगाते को कम किया जा सकता हैं l
किसानों को नैनो यूरिया ₹225 प्रति बोतल तथा नैनो डीएपी ₹600 प्रति बोतल की दर से उपलब्ध है। कार्यक्रम में ए डी ओ (कृषि) चंद्रभानु वर्मा , ए डी ओ (आई एस बी), ए डी ओ (को०) सत्येंद्र त्रिपाठी व लगभग 70 किसान भाइयों ने प्रतिभाग किया।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी