विकास कार्यों की समीक्षा करने बरेली आएंगे डिप्टी सीएम, तैयारी में जुटे अधिकारी

बरेली। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन का कार्यक्रम संभावित है। वह जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सूबे के दोनों डिप्टी सीएम छह-छह मंडलों के 25-25 जिलों का दौरा करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली आएंगे। अभी तिथि तय नही है। लेकिन 10 फरवरी के बाद कभी भी उनका दौरा लग सकता है क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर है और आचार संहिता लागू होने से पहले ही केशव प्रसाद मौर्य को 25 जिलों का दौरा करना है। उप मुख्यमंत्री के दौरे का साथ रात्रि प्रवास भी जोड़ा गया है। इस दौरान वह भाजपा और संघ परिवार के सदस्यों से भी रात्रि प्रवास करके मिलेंगे। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अनुसूचित जाति की किसी एक बस्ती में जाएंगे। जहां सहभोज करेंगे। भाजपा और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगे। मंडल भर के अधिकारी, विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर कमियों को दूर करने व लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कराने में जुटे है। केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे। लापरवाही और कम प्रगति पर अदिकाकारियों का जवाब तलब भी करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *