बरेली। शहर की सड़कों, नालियों और फुटपाथों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने कार्य योजना तैयार कर ली है। विकास कार्यों की सूची बनाने में निर्माण विभाग देरी कर रहा है। सोमवार को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने मुख्य अभियंता और अन्य इंजीनियरों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की सूची को अंतिम रूप देने और तेजी से क्रियान्वयन शुरू करने के निर्देश दिए। एनसीएपी और 15वें वित्त आयोग से जुड़े विकास कार्यों की शुरुआत करने को कहा गया है। हिदायत दी है कि किसी तरह की अनदेखी या देरी बर्दाश्त नही की जाएगी। नगर निगम ने लगभग 130 विकास कार्यों की सूची बनाई है। जिन पर करीब 26.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। इन कार्यों में मोहल्लों की सड़कों का निर्माण, नालियों का सुधार और फुटपाथों का सौंदर्यीकरण शामिल है। हालांकि निर्माण विभाग ने सूची तैयार तो कर ली लेकिन प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया। इस पर मेयर ने इंजीनियरों को चेतावनी दी कि तय समय सीमा के भीतर काम शुरू किया जाए। एनसीएपी के तहत शहर को वायु प्रदूषण मुक्त बनाने और सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 38.15 करोड़ रुपये का बजट के साथ 32 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। मेयर ने बताया कि इस बजट से मोहल्लों की सड़कों का निर्माण, फुटपाथ का सौंदर्यीकरण और अन्य परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव