बरेली – वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। विकास एवं प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह यथासम्भव अधिक से अधिक वृक्षों को लगाए। यह बात उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा0 अरूण सक्सेना ने वृक्षारोपण के एक कार्यक्रम के दौरान कही।
बता दे कि प्रदेश सरकार ने इस बार वृक्षारोपण को महत्व देते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आमजन से आव्हान किया है।इसी कडी मे सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण के कार्यक्रम कराये जा रहे है इसी कडी मे आज वन एवं पर्यावरण मंत्री के गृह जनपद में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसमे मंत्री जी ने शिरकत की।आज रोड नंबर 1 परतापुर महलाऊ शांति नगर सैदपुर हॉकिंस आदि क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्य किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल एडवोकेट जी व नामित पार्षद उदित सक्सेना के साथ मंडल के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता की।