बरेली। 24 से 31 जनवरी से विंडरमेयर थिएटर फेस्टिवल होने जा रहा है। लेकिन इस बार थिएटर के साथ-साथ साहित्य, संगीत और विचार-विमर्श को भी शामिल किया जाएगा। इस महोत्सव को विंडरमेयर थियटर एंड लिट्रेचर फेस्टिवल 2024 नाम दिया गया है। इसमें साहित्य, सिनेमा और संगीत की दुनिया के कई दिग्गज सितारे हिस्सा लेने आ रहे है। रविवार को श्री सिद्धि विनायक अस्पताल में डॉ बृजेश्वर सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह 14वां महोत्सव होगा। इस बार कार्यक्रम मे कुमुद मिश्रा, मानव कॉल, ज्योति डोगरा शुभ्राज्योति जैसी शख्सियत शामिल होंगी। डॉ बृजेश्वर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 24 जनवरी को प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल सुमन केशरी और सुधीर विद्यार्थी करेंगे। इस मौके पर सुमन केशरी अपनी किताब गांधारी का अंश पढ़ेंगी और थिएटर कलाकारों से परिचर्चा होगी। इसी दिन बर्डफ्लाइट नाटक का मंचन होगा। डाक्टर बृजेश्वर सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को लेखिका मृदुला गर्ग अपनी किताब वे नायाब औरते का अंश पड़ेगी और नाटक कागज के गुब्बारे का मंचन होगा। गणतंत्र दिवस के दिन अवेकनिंग्स नाटक का मंचन होगा। 27 जनवरी को कवयित्री बाबुषा से मुलाकात और परिचर्चा के बाद नाटक तुम्हारे बारे मे का मंचन किया जाएगा। रविवार को लेखक और अभिनेता मानव कॉल अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे और अपनी किताब पर चर्चा करेंगे। उसके बाद उर्दू लेखक डॉक्टर खालिद जावेद से बातचीत होगी। इसी दिन जो डूबा सो पार नाटक का मंचन किया जाएगा। अभिनेता कुमुद मिश्रा के नाटक समूह की तरफ से पटना का सुपर हीरो का मंचन 29 जनवरी को किया जाएगा। 30 जनवरी को रंगमंच पर व्याख्यान और आखिरी दिन पुराने चावल का मंचन होगा।।
बरेली से कपिल यादव