झांसी- विंग्स (जीवन की एक नई उड़ान) संस्था के कार्यक्रम विंग्स रेड आर्मी द्वारा 1 अक्टूबर 2020 गुरुवार में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आठवे रक्तदान शिविर का आयोजन झांसी, महोबा तथा ललितपुर में किया गया ।
झांसी में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज तथा आराध्या ब्लड बैंक में 22+ सदस्यों ने रक्तदान किया । इस दौरान नितिन तरेटिया, सुमित कुमार झा, मोहित कुमार, प्रियंका महाजन, रश्मि वर्मा , शुभम विश्वकर्मा, पवन कुमार, राहुल कोस्टा, सुमित गोस्वामी, कपिल तिवारी, मुकेश गुप्ता, राहुल कोहली, गौरव प्रताप सिंह, अभिषेक कनोजिया, शुभम साहू, संजय अहिरवार, पंकज वर्मा, अभिलाष वर्मा, अनुज वर्मा, संजय सिंह, आसिफ खान तथा परख ब्लड बैंक में हेमंत शर्मा जी ने जम्बो प्लेटलेट्स डोनेट की। इस पूरे कार्यक्रम ने झांसी रॉबिन हूड आर्मी के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ एन. एस. सेंगर, डॉ मयंक कुमार, डॉ एम एल आर्या, व अराध्या ब्लड बैंक के डॉ आशीष शर्मा, डॉ आकांशा मिश्रा तथा विंग्स के सदस्यों में रोहित कुशवाहा, पवन कुमार, शिवम लखेरा, हेमंत शर्मा , जितेश कुमार, अंकित श्रीवास, मनोज कुमार प्रजापति,अंकित साहू,बृजेन्द्र,कपिल शिवहरे ,फरहान चौधरी, शाहरुख़ खान,हिमांशु दुआ,शैफाली गोस्वामी तथा पूजा यादव मौजूद रही।