सादड़ी-पाली/राजस्थान – जिले के सादड़ी कस्बे में जाट समाज के आराध्यदेव वीर तेजाजी महाराज के वार्षिक मेले से पूर्व मंगलवार को वाहन रैली निकाली गई। जिसमें समाज के युवाओं ने सामाजिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ-बेटी खूब पढ़ाओ का संदेश दिया। वाहन रैली में 13 गांवों के प्रवासी युवा शामिल थे। इस मेले में कई कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां भी देंगे।
सादड़ी कस्बे के तेजाजी छात्रावास प्रांगण में बुधवार सुबह 11 बजे जाटों की डोरन मार्ग मन्दिर पर वीर तेजाजी महाराज का मेला भरेगा। इस मेले में कई कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा। जिसमें शिक्षा क्षेत्र की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को गोडवाड जाट समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व मंगलवार को जाट समाज के सैंकड़ों युवाओं ने वाहन रैली निकालकर सामाजिक के उत्थान और सामाजिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेटी बचाओ और बेटी खूब पढ़ाओ का संदेश दिया। वाहन रैली जाटों की डोरन से रवाना हुई। रैली में करीब 13 गांवों के प्रवासी युवा शामिल थे। वाहन रैली में भोमाराम जाट, वेनाराम, बाबूलाल शेरावत, नरेश कुमार, पकाराम, पुनाराम, भंवरलाल, बाबूलाल, मोतीराम, मांगीलाल, भगवान लाल, घीसाराम, लालाराम, पार्षद प्रकाश व मानाराम सहित कई समाजबंधु शामिल थे।
राजस्थानी वेशभूषा में नजर आए युवा
रैली में राजस्थानी वेशभूषा में सजे युवा हाथों में ओम अंकित पताकाएं व तेजाजी के जयघोष के साथ वाहन पर सवार होकर आगे बढ़ते नजर आए। रैली का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया गया
पत्रकार दिनेश लूणिया