आजमगढ़- वाहन में टक्कर लग जाने के कारण स्कूटी सवार दो युवकों ने एक ट्रैक्टर चालक को लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया और फरार हो गए। घायल चालक को जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान घायल ट्रेक्टर चालक जहाँ हमलावरों द्वारा गोली मारे जाने की बात कहता रहा वहीँ मेडिकल प्रोक्षण में सदर अस्पताल के सूत्र गोली लगने से इंकार कर दिए। शहर कोतवाली क्षेत्र के ककरहटा ग्राम निवासी राजमंगल यादव (20) पुत्र हरिनाथ यादव अपने गांव स्थित ईंट भट्ठा पर बतौर ट्रैक्टर चालक काम करता है। बुधवार को दिन में करीब 12 बजे वह ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लादकर ईंट भट्ठे पर जा रहा था। रास्ते में कोठरा गांव के पास उसके वाहन से एक स्कूटी बाइक में टक्कर लग गई।
इस बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद होने लगा। तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने ट्रैक्टर चालक राजमंगल पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। गम्भीर रुप से जख्मी चालक को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने घायल की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़