आजमगढ़- थाना क्षेत्र के इसरौली के पास वाहन पास लेने को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के वाहन पर ताबड़तोड़ की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। बतादे कि सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरई खुर्द गांव निवासी खालिद पुत्र अबू होजेफा किसी कार्य से सरायमीर बाजार आये थे। कार्य होने के बाद अपने दोनो लग्जरी वाहन फार्रचूनर व टोयोटा क्वालिस से सुरई जा रहे थे कि जैसे ही सरायमीर थाना क्षेत्र के इसरौली के पास पहुंचे ही थे कि नंदाव की तरफ से आ रही दो फार्रचूनर वाहन उनके वाहन के सामने आ गए। बताया जा रहा है की वाहन साइड में लेने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गयी और आरोप है की इतने में ही फार्रचूनर में सवार बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव निवासी शाहजमा उर्फ नैय्यर और लडृन के साथ कुछ समर्थकों ने गाली गुप्ता देते हुए खलिद के दोनो वाहनों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दिया जिससें वाहन में सवार खालिद और आबिद सहित अन्य लोग सवार बाल बाल बच गये और हमलावर अपने दोनो फार्रचूनर से चलते बने। इसके बाद खालिद अपने क्षतिग्रस्त हुए दोनो वाहनों को लेकर सीधे सरायमीर थाने में गये जहां पुलिस ने निरीक्षण करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। वही पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी । इस सबंध में थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने खालिद की तहरीर के आधार पर नैय्यर,लडृन सहित आधा दर्जन अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है , थानाध्यक्ष ने बताया कि संदिग्ध ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़