वाहन दुर्घटना में पुलिस ने किया गोल्डन हावर में कार्य

उत्तराखंड/ सतपुली – थाना सतपुली -सुबह करीब 7:30बजे सूचना मिली कि एक वाहन पिकअप महिंद्रा सवार कोटद्वार से पौड़ी की ओर आ रहा था मल्ली सतपुली के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है वाहन सड़क से करीब 250 मी0 खाई में गिरा था ।सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल मोके पर पहुचकर कढ़ी मसक्त कर पुलिस बल ने चालक को रेस्कयू कर प्राथमिक उपचार हेतु 108 के द्वारा chc सतपुली भेज दिया गया है। जंहा पर वाहन चालक अब सुरक्षित है ।वाहन चालक का नाम रोहित घिल्डियाल पुत्र महेश घिल्डियाल निवासी किशनपूरी कोटद्वार चला रहा था 108 की मदद से मरीज को chc भेजा गया है। चालक के घर सूचना कर दी गयी हैं
वाहन का न0 UK 15CA-1309 महिंद्रा पिकअप ।

पुलिस ने ” गोल्डन हावर ” में किया कार्य– दुर्घटना के मामले में शुरवाती 1 घण्टा गोल्डन हावर कहलाता हैं। जो सबसे महत्वपूर्ण होता है उस पर कार्य किया इसमे जो सूचना 7:30 बजे पर है और 8:10 पर घायल 108 से रवाना है ।
ऐसे में रिस्पांस टाइम पुलिस का सबसे सही रहा है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *