बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे लोगों को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। उनसे बाइक के कागज मांगे गए तो वह कागज नही दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की तो उन्होने बताया कि वह बाइक चुराते है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक बरामद की है। रविवार को बारादरी पुलिस ने घटना का खुलासा करके पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि शनिवार की रात सेटेलाइट चौकी प्रभारी विनय बहादुर सिंह और रुहेलखंड चौकी प्रभारी मनीष भारदाज अपनी टीम के साथ बीसलपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसके बाद दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हे पकड़ा लिया। उनसे गाड़ी के कागज मांगे गए लेकिन वह नहीं दिखा सके। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम करन उर्फ बिल्लू निवासी जोगी नवादा, चंद्रप्रकाश उर्फ अरविंद शर्मा निवासी जोगी नवादा बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी सर्वेश कश्यप कश्यप निवासी अगरास थाना फतेहगंज पश्चिमी के साथ दिल्ली, उत्तराखंड और जिले के आसपास के क्षेत्रों मे भीड़भाड़ वाले स्थान से बाइक चोरी करते थे। बाइक चोरी करने के बाद वह उसकी पहचान छुपाने के लिए बाइक की नंबर प्लेट बदलकर चेचिस और इंजर नंबर को छेनी हथौड़े से मिटा देते थे। उन्होने पुलिस को बताया कि वह गाड़ियों को देहात क्षेत्र या गैर जनपद मे ऐसे लोगों को बेचते थे जो गाड़ियों को काटकर मोडीफाइड करके तीन पहिया माल लादने वाला वाहन बनाते थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हे जेल भेजकर फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव
