वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दो मोटरसाइकिल चोर, चार बाइक बरामद

मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के सल्था रोड पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरो को पकड़ा। जिनके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई। जबकि एक चोर भागने में सफल रहा। पुलिस की पूछताछ मे चोर ने चोरी की गई एक बाइक के बारे मे बताया। जिसे पुलिस ने चोर के निशानदेही पर बरामद किया। वाहन चोर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। मीरगंज प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि कस्बा इंचार्ज ललित कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ वाहन चैकिंग के दौरान सल्था रोड पर जब चैकिंग कर रहे थे कि उसी समय सल्था रोड पर चैकिंग के दौरान 03 लोगो से 03 मोटर साईकिल बरामद हुई। बरामदगी के दौरान सोनू पुत्र रामकुमार शुक्ला निवासी गणेशपुरा हरिद्वार भागने में सफल रहा। गिरफ्तार दो अभियुक्तगण से सघन पूछताछ के दौरान एक मोटर साईकिल कस्बा मीरगंज के मोहल्ला सूफीटोला मोहसिन पुत्र इस्लाम के घर से बरामद हुई तथा बरामदगी के दौरान मोहसिन घर से भागने मे कामयाब रहा। गिरफ्तार वाहन चोरो ने अपने नाम राजेन्द्र सिंह पटेल पुत्र मेघनाथ निवासी बल्ली थाना शीशगढ, महवूव पुत्र अनवार निवासी मोहल्ला खानपुरा कस्बा व थाना मीरगंज बताए। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक ललित कुमार, राजेन्द्र कुमार, बलराज सिंह, कांस्टेबल प्यारे खां, गजेन्द्र सिंह, मोहित कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *