सीतापुर- सीतापुर के पिसावां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक यूवक को अवैध असलहा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शनिवार को वजीर नगर नहर पुलिया के पास एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमे चौकी इंचार्ज संत कुमार सिंह,कंस्टेवल शौरभ सिंह,नन्दकुमार द्वारा रामकोट थाना क्षेत्र के मिश्रा खेडा निवासी राम नरेश पुत्र के पास से बारह बोर अवैध असलहा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर यूवक पर अपराध संख्या 336/18 धारा 25 1-B एक्ट के तहत केस दर्ज किया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि यूवक पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो