मुज़फ़्फ़रपुर – सरकार की विकासात्मक योजनाओं,नीतियों और कार्यक्रमो के बारे में जानकारी देने और लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से, फैब्रिकेटेड प्रचार वाहन और कला जत्था की टीम को प्रखंडों में रवाना किया गया। अपर समाहर्ता ,आपदा, अतुल कुमार बर्मा और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने उक्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ए डी एम आपदा अतुल कुमार बर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा आम जन के हितों को ध्यान में रखते हुए कई नयी योजनाओं को प्रारंभ किया गया है साथ ही कई पुरानी योजनाओं के स्वरूप अथवा क्रियान्वयन के संबंध में नए सिरे से दिशा निर्देश निर्गत किये गए है। ऐसे में इनकी जानकारी आम आवाम को देने के उद्देश्य से जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से प्रचार वाहन के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है।मालूम हो कि जिले के सभी प्रखंडों में एक -एक कार्यक्रम किये जायेंगे। दूसरे चरण में पंचायत और गांव स्तर पर व्यापक रूप से उक्त कार्य किया जाएगा। प्रचार वाहन के साथ कला- जत्था की एक टीम को भी टैग किया गया है जो फ़िल्म प्रदर्शन से पहले दहेज प्रथा और बाल विवाह निषेद्ध और मद्ध निषेध पर अपनी प्रस्तुति देगी।कला जत्था टीम में मनोज कुमार,जितेंद्र पासवान,सुमन कुमारी, विजय प्रसाद, मिश्री लाल यादव,अनुपम कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह,पिंकी देवी, बिनोद राय इत्यादि कलाकार शामिल है।
– अंजूम सहाब, ब्यूरोचीफ- मुज़फ़्फ़रपुर।