वाल्मीकि समाज का ककरौली थाने पर धरना-प्रदर्शन: भूख हड़ताल हेतु पुलिस को तीन दिन का दिया अल्टीमेटम

ककरौली/मुजफ्फरनगर- पांच दिन बीत जाने के बावजूद भी अपहरण की गई वाल्मीकि समाज की युवती का कोई सुराग ना मिलने के कारण वाल्मीकि समाज का आज गुस्सा फूट पड़ा उन्होने थाना ककरौली पर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि तीन दिन में युवती की सकुशल बरामदगी नही की गई तो थाने पर भूख हड़ताल की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक निकटवर्ती ग्राम जटवाडा में वाल्मीकि समाज की युवती को संप्रदाय विशेष के व्यक्ति अपहरण करके ले गए थे जिसका मुकदमा ककरौली थाने पर 20 जोलाई को दर्ज किया गया था, परन्तु चार दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक ना तो नामजद मुल्जिमो को गिरफ्तार किया गया है और ना ही युवती की सकुशल बरामदगी की गई है जिससे आज वाल्मीकि समाज के लोगो का गुस्सा फूट गया और उन्होने थाना ककरौली पर धरना प्रदर्शन किया औरपुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में युवती को बरामद नही दिया गया तो भूख हड़ताल और जिले की सफाई व्यवस्था को ठप्प कराया जायेगा विवेचनाधिकारी और सी ओ भोपा गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने नामजद मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए युवती को सकुशल बरामद करने को कहा है।
धरना प्रदर्शन करने वालो में मनोज सौदाई एडवोकेट, रविन्द्र बेनीवाल पूर्व प्रधान, सोनू सरवट वाल्मीकि, राजू प्रधान,मनुप्रिय मजदूर, सागर वाल्मीकि,फत्तू सिंह सुधा, संजीव गहलौत, पूर्व मंत्री मदनलाल चंद्रा, चमन लाल ढींगान,अनुज बेनिवाल कुकड़ा, प्रेम सुधा, सुधीर पारचा, महक सिंह वाल्मीकि, संजय राजोरिया, सन्नी बेनिवाल, गुलशन वैद, कंवर वाल्मीकि, नरेश नन्दन वाल्मीकि, कैलाश चंद, बाबूराम, सतीश खटीक, ऋषिपाल वाल्मीकि, गौरव वाल्मीकि, पिंटू मोरना, रविन्द्र भोकरहेडी,, आदेश मचल, सुनील तेवड़ा , सुरेन्द्र मास्टर जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

– रूड़की से तस्लीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *