बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल लोधीनगर मे बच्चों को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। परीक्षाफल मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ने बताया कि हमारा स्टाफ पूरे वर्ष बारीकी के साथ बच्चों को शिक्षा देता है बच्चों इससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा नन्हे मुन्ने बच्चे शिक्षा की रीढ़ होते हैं अगर उनकी प्राइमरी की शिक्षा मजबूत है तो हायर क्लास की शिक्षा मजबूत हो जाएगी। विद्यालय के प्रबंधक केसी शर्मा ने प्रधानाचार्य समेत सभी स्टाफ को बधाई दी। जिनके अथक प्रयत्न से विद्यालय दिनो दिन प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है और सभी आगंतुकों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।।
बरेली से कपिल यादव