वार्षिकोत्सव विद्यालय का दर्पण- रोहित राज

राजस्थान-सादड़ी- वार्षिकोत्सव विद्यालय का दर्पण है जिसमें विद्यालय की शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों व प्रतिभाओं का प्रतिबिंब दृष्टि गोचर होता है , स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी का वार्षिकोत्सव सराहनीय पहल है, बालिकाओं की भव्यतम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पढेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया का संदेश देकर हमको प्रेरणा दी है। उक्त उदगार यूं आर क्लासेज़ फालना के निदेशक रोहित राज तिवारी ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित वार्षिकोत्सव में व्यक्त किए।
वार्षिकोत्सव के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश परिहार ने विद्यालय की शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों को सराहा तथा इस विद्यालय को नवाचारों का केन्द्र बताते हुए इस वार्षिकोत्सव को विद्यालय इतिहास में मील का पत्थर बताया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी ने वार्षिकोत्सव को प्रतिभा संरक्षण संवर्धन हेतु अच्छा प्रयास बताया। देवीचंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहन सिंह राजपुरोहित ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा व जीवन में सफलता के गुर बताए।इस अवसर पर समाज सेवी ओटाराम गेहलोत, हितेश कुमार माली, महेश जांगिड़, जवाहर मेहता,मदन राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने की। सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए समारोह में सर्व प्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सचिव प्रकाश परमार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कविता कंवर व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में विद्यालय की बालिकाओं ने एक से एक बढ़ कर गीत, कविता, नाटक, नृत्यों की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व अतिथियोंने पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।स्नेह लता गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद,
द स्टडी पॉइंट के प्रवीण कुमार प्रजापति, मधु गोस्वामी, शकुंतला जैन, मनीषा ओझा, रमेश सिंह राजपुरोहित, मोहनलाल, रमेश कुमार वछेटा नरेन्द्र बोहरा पुरुषों त्तम प्रेम सुख बीएड प्रशिक्षु यशोदा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। वार्षिकोत्सव में समाजसेवी व चामुंडेरी सरपंच
जसवंत राज मेवाडा जो समारोह में नहीं आ सके, की ओर से विद्यालय को तीन तीरंदाजी किट देने की व हितेश कुमार माली द्वारा एक रेफ्रीजिरेटर देने की घोषणा की गई। वार्षिकोत्सव में कोमल कंसारा समेत सभी भामाशाहों का विद्यालय परिवार की ओर बहुमान किया गया। वार्षिकोत्सव में द स्टडी पॉइंट के प्रवीण कुमार प्रजापति,जयश्री सोनी, दीपिका लोहार समेत कई प्रबुद्ध जन व अभिभावक उपस्थित रहे।

पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *