बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खिरका मे रंगारंग वार्षिकोत्सव मे बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय की यादगार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। इसके साथ ही वर्ष भर शैक्षिक, खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार भी जीते। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। वर्ष भर सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करवाने वाले बच्चो को विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गणेश ‘पथिक’, प्रधानाध्यापक हरीश बाबू गंगवार और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) अध्यक्ष धर्मपाल श्रीमाली ने पुरस्कृत किया। ईश्वर दयाल, नत्थो देवी को स्मृति चिह्न दिया। कक्षा 1-2 के छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल चलें हम-अभिनय गीत की शानदार प्रस्तुति से ग्रामवासियों को अपने सभी बच्चों को अगले सत्र मे स्कूल अवश्य भेजने के लिए प्रेरित किया। कवि गणेश ‘पथिक’ के प्रेरणादायी गीत आंसू पीकर खुशियां बांटें, घृणा-द्वेष दफनाएं हम, ज्योति दीप धर हृदय देहरी जग ज्योतित कर जाएं हम’ को सभी बच्चों, स्टाफ और अभिभावकों ने बहुत पसंद किया और खूब तालियां बजाई। खेल प्रशिक्षक ओमशरण, सहायक अध्यापक समरपाल गंगवार, सीमा गुप्ता, कुसुम को सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भागवती शर्मा, सहायक अध्यापिका प्रीति चौधरी समेत पूरे स्टाफ ने भी बहुमूल्य योगदान दिया। संजीत सक्सेना ने संचालन किया।।
बरेली से कपिल यादव