बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय अभयराजपुर मे शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। शारदा संगोष्ठी मे अभिभावकों से बच्चो के नामांकन और उपस्थिति पर चर्चा की गई। बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेजने को कहा गया। इंचार्ज अध्यापक नीरज वर्मा ने कहा कि पैरेंट्स मीटिंग व अन्य गतिविधियों मे अभिभावक सक्रिय रूप से भागीदारी करे। अपने बच्चों की प्रतिदिन समीक्षा करे। जिससे आउट ऑफ स्कूल बच्चो की संख्या रुक सके। अंत मे इंचार्ज अध्यापक ने बच्चो को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीपाल भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव