बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चिटौली मे हुए वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। गीत, नृत्य व नाटक की प्रस्तुतियों से बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। शुभारंभ बच्चों ने मां सरस्वती की वन्दना हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां से किया। इसके बाद स्वागत गीत, मुरली बजाई नंदलाला, बम बम भोले मस्ती मे डोले तथा होली आई रे आदि गीतों पर बच्चों ने मनमोहन प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर नाटक मंचन किया। शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि रमेश कुमार पपनै, विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि विकास उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव, एसएमसी अध्यक्ष महेश कुमार शंखधार एवं शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय को निपुण बनाने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता ने सभी का आभार जताया। संचालन रचना सक्सेना ने किया। इस अवसर पर शिक्षिका राखी चतुर्वेदी, सुनंदा, मीनाक्षी शर्मा, उत्पल वरना, लोकेश कुमार शंखधार, आराध्या, सौम्या सहित अभिभावक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका व बच्चे मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव