नागल/ सहारनपुर- चौधरी कलीराम महाविद्यालय में बारहवां वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं पूरे साल हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर धूमधाम से मनाया गया इस दौरान देश के जवानों की शहादत पर मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संरक्षक महेंद्र नौसरान, सचिव रजनीश नौसरान व प्रधानाचार्य अमिता चौहान नें मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, उसके बाद आतंकवादी हमले में मारे गए देश के जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई, तत्पश्चात मैडी ग्रुप नें जय गणेश के गीत पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की, प्रदीप सैनी व कुमारी सोनम नें देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया, रूपांशी, लक्ष्मी, वंदना, रश्मि आदि छात्राओं ने फिल्मी गानों की धुन पर अपनी जोरदार प्रस्तुति दी, परीक्षित व मेनपाल की टीम नें जलवा जलवा आदि गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के समापन पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पर्व व पूरन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नकुल शर्मा, शक्ति सिंह, मनोज कुमार, विकास धीमान, कमल कांत शर्मा, इकरार, प्रीति त्यागी, एकता व निधि राणा आदि का सहयोग रहा।
– सुनील चौधरी सहारनपुर