सुविख्यात शिक्षाविद, पूर्व प्राचार्य, हेड एंड डीन शिक्षाशास्त्र, प्रो. सोती शिवेंद्र चंद्र व वाणिज्य के भीष्म पितामह, पूर्व प्राचार्य, हेड एंड डीन कॉमर्स, प्रोफेसर एन एल शर्मा ने दिए शिक्षकों को उपयोगी टिप्स
प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूम धाम से मना शिक्षक दिवस, शिक्षकों को डॉ. अमित शर्मा ने किया सम्मानित
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज़ के अंतर्गत ‘वार्तमान परिवेश में शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया जिसमें सुविख्यात शिक्षाविद, पूर्व प्राचार्य, हेड एंड डीन शिक्षाशास्त्र, प्रो. सोती शिवेंद्र चंद्र व वाणिज्य के भीष्म पितामह, पूर्व प्राचार्य, हेड एंड डीन कॉमर्स, प्रोफेसर एन एल शर्मा ने शिक्षकों को उपयोगी टिप्स दिए। विद्यालय के शिक्षकों को प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने सम्मानित किया।राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला के अंतर्गत यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आदरणीय डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र जी एसएस पीजी कॉलेज शाहजहांपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य हैं और आदरणीय डॉ. एन एल शर्मा जी पूर्व प्राचार्य, बरेली कॉलेज, बरेली हैं। दोनो सम्मानित वक्ता पूर्व मेंबर एक्जीक्यूटिव काउंसिल, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय, एक्स हेड एंड डीन, जैसे अनेक पदों को सुशोभित कर चुके हैं। पचास से अधिक रिसर्च स्कॉलर्स को गाइड कर चुके हैं, पांच दर्जन से अधिक पुस्तकों और लगभग 500 शोषपत्रों के लेखक हैं। शिक्षा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले डॉ. सोती शिवेंद्र चंद्र सर डॉ. अमित शर्मा के भी पीएचडी गाइड हैं। डॉ. सोती सर एवं डॉ. एन एल शर्मा सर अनेक पुस्तकों एवं लेखों में डॉ. अमित शर्मा की पुस्तकों एवं शोध पत्रों व लेखों में मार्गदर्शक और सह लेखक हैं। ‘यूपी रत्न’ सहित अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. सोती सर एवं डॉ. एन एल शर्मा सर कुशल वक्ता, विद्वान लेखक, अत्यंत सरल स्वभाव के एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं। डॉ. सोती ने शिक्षकों के गिरते मान सम्मान पर चिंता जताई और शिक्षक शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता, दिशा और दशा सुधारने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया। डॉ. एन एल शर्मा जी ने शिक्षकों को आदर्श और सफल शिक्षक बनने के टिप्स दिए। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि सोती सर और शर्मा सर ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व सभी ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षिका विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सहायक अध्यापक राहुल सिंह, लोचन सिंह को उनकी कर्मठता, कर्तव्यशीलता, समर्पण और अथक सेवाओं के लिए प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने धन्यवाद देते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी अंशु यादव और शौर्य प्रताप सिंह ने किया। अंजू, प्रज्ञन्य, अभिमान, वंश राज, सत्य प्रकाश, अर्विल, अपराजिता, पूनम, विष्णु, अमित, नैना और दीक्षा आदि विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।